देश में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज को रद्द करने का फैसला किया था। लेकिन अब बोर्ड ने सीरीज को फिर से करवाने की जानकारी दी है।
हालांकि बाद में बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा कि श्रृंखला को बाद में आयोजित किया जाएगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये बाद में भारत दौरे पर आएगी। बीसीसीआई-सीएसए साथ मिलकर नए कार्यक्रम पर काम करेंगे।’
दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने भी बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया था। लखनऊ पहुंची मेहमान टीम अब जल्दी ही दिल्ली पहुंचेगी और फिर स्वदेश रवाना हो जाएगी।
बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 80 से अधिक मामले पाए गए हैं जबकि दुनियाभर में ऐसे मामलों की संख्या 130,000 से अधिक हो गयी है और इस घातक वायरस के कारण 5000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।