देश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने के बावजूद हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है। दंतेवाड़ा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह धमाका जिले के हिरोली इलाके में हुआ।
दंतेवाड़ा में ही नक्सलियों ने अप्रैल में प्रथम चरण के मतदान का प्रचार थमने से कुछ समय पहले भाजपा के काफिले पर हमला किया था। उन्होंने विधायक भीमा मंडावी का वाहन आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट कर उड़ा दिया था। इसमें मंडावी की मौत हो गई, जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात चार जवान शहीद हो गए थे। यह हमला तब हुआ था जब विधायक दंतेवाड़ा से चुनावी बैठक कर लौट रहे थे। अभी पिछले ही हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के एक नेता संतोष पुनेम की नृशंस हत्या कर दी थी। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को बीच सड़क पर फेंक दिया था और सड़क निर्माण के काम में लगे चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। हत्या की खबर लगने पर जब मृतक की पत्नी और भाई घटनास्थल पर पहुंचे तो नक्सलियों ने उन्हें शव नहीं ले जाने दिया था।