पाकिस्तान और बांग्लादेश तथा दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए। कार्डिफ में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया जबकि दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच में करीब 13 ओवर खेले गए।

कुछ ऐसा रहा मुकाबला- दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिस्टल में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 12.4 बिना विकेट गंवाए 95 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। हाशिम अमला 46 गेंद में 51 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 30 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच में दो बाद बारिश के कारण बाधा पड़ी। पहले 9 ओवर के बाद और फिर 12.4 ओवर के बाद जिसके बाद मैदानी अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा। शुक्रवार को ब्रिस्टल में पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 3 विकेट से पस्त किया था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसी दिन कार्डिफ में शुरुआती अभ्यास मैच में श्री लंका को 87 रन से मात दी थी। बता दें अब से कुछ दिनों बाद विश्वकप के मुकाबलों की शुरुआत हो जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal