थाइलैंड की गुफा में फंसे बच्चों ने अपने परिजनों को पहला भावुक पत्र लिखा है। एक बच्चे ने लिखा कि गुफा में हवा थोड़ी ठंडी है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। मेरे जन्मदिन की पार्टी देना मत भूलना। हम सब ठीक हैं। बता दें कि जिस दिन ये बच्चे गुफा में लापता हुए थे, उसी दिन उनमें से एक बच्चे का जन्मदिन था। वे उसका जन्मदिन मनाने के लिए गुफा में गए थे लेकिन अचानक भारी बारिश होने से वे गुफा में फंस गए।
तुन नाम के एक अन्य बच्चे ने लिखा, ‘मम्मी और पापा चिंता मत करो। मैं ठीक हूं। मेरे लिए फ्राइड चिकन तैयार रखना।’ बच्चों ने यह भी लिखा कि यहां पर खाने-पीने की बहुत सी चीजें हैं जबकि कुछ ने लिखा, ‘टीचर बहुत होमवर्क मत देना।’ बच्चों द्वारा नोटबुक पर लिखे गए सभी पत्रों में लगभग इसी तरह की बातें हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal