बॉक्स ऑफिस पर धुआंधर प्रदर्शन करने वाली पुष्पा 2 की कमाई अब रिलीज के आठवें हफ्ते में पहुंचते-पहुंचते कम होना शुरू गई है। एक दिन में करोड़ों का बिजनेस करने वाली पुष्पा- द रूल अब लाखों में इनकम कर रही है।
रिलीज के 49वें दिन पुष्पा 2 का कलेक्शन एक दम से नीचे आ गया है, जिसको देखकर यकीनन तौर पर मेकर्स की चिंता बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कि सातवें बुधवार को पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस कितना कलेक्शन किया है।
धड़ाम से नीचे गिरा पुष्पा 2 का कलेक्शन
5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पुष्पा 2 ने शुरुआत दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाई को वो तांडव मचाया था, जिसके सामने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में हवा-हवाई हो गई थीं। ऐतिहासिक कारोबार करने वाली अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अब वीक डे में पाई-पाई को तरस रही है। जिसका अंदाजा आप फिल्म लेटेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा पार्ट 2 ने रिलीज से सातवें बुधवार को करीब 50 लाख की कमाई की है, जो पिछले दिनों की तुलना में बेहद कम है। बीते वीकेंड पर करोड़ों की इनकम करने वाली ये मूवी अब संघर्ष करती नजर आ रही है। अब ये कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की उल्टी गिनती शुरू गई है।
ओटीटी पर आएगी पुष्पा 2
जल्द ही पुष्पा 2 की रिलीज को 50 दिनों का समय बीत जाएगा और अब ये फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। अमूमन 45-60 दिनों के अतंराल में मूवीज को ऑनलाइन रिलीज कर दिया जाता है, अब जब पुष्पा- द रूल की कमाई नीचे गिरने लगी तो फिल्म की ओटीटी रिलीज का आशंका बढ़ गई है।
गौर करें कि पुष्पा 2 को किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारा जाएगा तो बता दें कि मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो के पास पुष्पा 2 के डिजिटल राइट्स हैं। इस आधार पर ये मूवी ऑनलाइन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।
पुष्पा 2 डायरेक्टर के घर छापा
इसके अलावा पुष्पा 2 का नाम इन दिनों मेकर्स के घर पर आयकर विभाग के छापों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। फिल्म के निर्माता दिल राजू के बाद निर्देशक सुकुमार के हैदराबाद स्थित घर और ऑफिस पर आज इनकम टैक्स की टीम ने रेड डाली है।