गुरुवार को केरल सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें जांच को मंजूरी दी गई। इस बैठक में एडीजीपी की जांच रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई।
त्रिशूर पूरम उत्सव में व्यवधान पैदा करने की कोशिश मामले की जांच के लिए त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को केरल सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें जांच को मंजूरी दी गई। इस बैठक में एडीजीपी की जांच रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। दरअसल मामले की जांच करने वाले एडीजीपी अजित कुमार पर भी साजिश का हिस्सा होने के आरोप लग रहे हैं। यही वजह है कि अब एडीजीपी की जांच रिपोर्ट की जांच डीजीपी द्वारा की जाएगी।
एडीजीपी की रिपोर्ट पर उठे सवाल
केरल में त्रिशूर पूरम उत्सव के दौरान अत्यधिक पुलिस प्रतिबंधों के चलते उत्सव में व्यवधान उत्पन्न हुआ था। सीपीएम समर्थित निर्दलीय विधायक पीवी अनवर ने आरोप लगाया था कि त्रिशूर में लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनावी लाभ पहुंचाने के लिए एडीजीपी पर प्रसिद्ध मंदिर उत्सव में व्यवधान पैदा करने की साजिश रची थी। हालिया लोकसभा चुनाव में त्रिशूर लोकसभा सीट से भाजपा ने जीत दर्ज की है।
अप्रैल में इसकी जांच के आदेश दिए गए थे। जिस पर विपक्षी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। जांच रिपोर्ट के प्रति नाराजगी को देखते हुए ही सरकार ने एडीजीपी की रिपोर्ट की जांच डीजीपी से कराने का फैसला किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal