देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक 59 हजार 662 लोग कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है.
अच्छी बात यह है कि 17847 कोरोना (Corona) मरीज ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.
इस बीच मिशन वंदे भारत के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है.
गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात में कोरोना वायरस के शिकार मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 389 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है.