देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 हजार 700 से ज्यादा हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 46 हजार 711 कंफर्म केस की पुष्टि हो चुकी है.
इसमें 1583 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि रिकवरी रेट 27 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. अब तक 13 हजार 161 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
कर्नाटक में शाम 5 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, कोरोना के 673 मामले हैं. अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. 331 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
केरल में कोरोना वायरस के तीन नए केस सामने आए हैं. तीनों ही मामले वायनाड के हैं. राज्य में अब कोरोना के कुल 502 मामले हो गए हैं. नोएडा में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना के कुल 191 केस हो गए हैं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल 1344 मामले हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, सोमवार तक 218 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
आज 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में अब तक 68 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में कोरोना के 940 एक्टिव केस हैं.
कोरोना संक्रमण के मामले आईटीबीपी में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. आईटीबीपी से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 45 जवानों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 43 कर्मी आईटीबीपी के टिगरी कैंप, नई दिल्ली में पदस्थ यूनिट में कार्यरत हैं, जो राजधानी में आतंरिक सुरक्षा कार्यों में लगी हुई.
दिल्ली पुलिस में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक दिल्ली पुलिस के 70 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 9 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए अलग से कोरोना टेस्टिंग सेंटर भी बनाया गया है.