दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े छह हजार पार हो चुकी है। केवल 8 घंटे में ही राजधानी में 224 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके चलते अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6542 हो चुकी है। इनमें से 2020 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 68 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक 224 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने शाम 4 बजे तक की स्थिति को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया था, जिसमें 338 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई थी।
इन दोनों आंकड़ों को मिलाकर देखें तो 8 मई को दिल्ली में सर्वाधिक 562 संक्रमित मरीज एक ही दिन सामने आए। इससे पहले तक एक ही दिन में सर्वाधिक 448 पॉजिटिव मरीज 7 मई को दर्ज किए गए थे। दिल्ली सरकार ने अब योजना में बदलाव किया है, जिसके तहत शनिवार को मिलने वाले संक्रमित मरीजों की जानकारी रविवार को दी जाएगी।
विभाग के मुताबिक, राजधानी में 937 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 84226 नमूनों की जांच हो चुकी है। इसी के साथ प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना वायरस की जांच का दायरा बढ़ गया है। अब प्रति 10 लाख में से 4157 लोगों की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली में औसत संक्रमण की दर 8 फीसदी बनी हुई है। इनके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 84 दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस की रिकवरी दर 31 फीसदी दर्ज की गई है, जोकि राष्ट्रीय औसत 30 फीसदी से ज्यादा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal