ऐसी रिपोर्ट आई थी कि इमरान के कुत्तों को घर से बाहर कर दिया गया था क्योंकि उनकी वजह से बुशरा की धार्मिक क्रियाएं प्रभावित होती थीं. लेकिन इमरान ने अपने पंसदीदा कुत्ते शेरू को अपने घर से बाहर निकालने से मना कर दिया था. लेकिन एक बार फिर इमरान के बंगले में कुत्ते दिखने लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बुशरा की पिछली शादी से हुआ बच्चा भी इमरान खान के घर में लंबे वक्त से रह रहा है. कथित तौर पर शादी के वक्त दोनों के बीच यह तय हुआ था कि बुशरा के परिवार का कोई भी सदस्य लंबे वक्त तक इमरान के घर में नहीं रहेगा. पाकिस्तान में एक सम्मानित पीर का दर्जा रखने वाली बुशरा और पाकिस्तान के पूर्व विश्व विजेता क्रिकेट कप्तान इमरान खान की शादी इसी साल फरवरी महीने में लाहौर में एक सादे समारोह में हुई थी.
बुशरा के बेटे और इमरान की बहनों को लेकर भी तकरार
इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश सोसलाइट जेमिमा गोल्डस्मिथ से 1995 में हुई थी, जो एक ब्रिटिश अरबपति की बेटी हैं. इमरान ने 2004 में जेमिमा को तलाक दे दिया था. उन दोनों की शादी नौ सालों तक चली. रेहम खान के साथ इमरान की दूसरी शादी मात्र 10 महीने चली थी. रेहम और इमरान ने जनवरी 2015 में एक सार्वजनिक समारोह में एक दूसरे का हाथ थामा था, जिसके 10 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इमरान खान ने 66 साल की उम्र में 40 साल की बुशरा से तीसरी शादी की है. न्यूज रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि घर में इमरान की बहनों की मौजूदगी की वजह से भी बुशरा नाखुश हैं. इमरान के घर की मरम्मत में उनकी बहने सहयोग कर रही हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal