तेलंगाना में कोरोना मरीजो की संख्या 77,513 पहुची अब तक 615 लोगो की हो चुकी मौत

तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2,256 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,513 पर पहुंच गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में शनिवार को बताया गया कि सात अगस्त को रात आठ बजे तक 14 और लोगों के इस संक्रामक रोग से जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 615 हो गई है।

संक्रमण के 2,256 नए मामलों में से 464 ग्रेटर हैदराबाद महानगर पालिका (जीएचएमसी), 187 वारंगल शहरी, 181 रंगारेड्डी वारंगल शहरी और 138 मेडचल-मल्काजगिरी इलाकों से सामने आए।

ओडिशा में सात अगस्त को 1,643 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, 1810 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,193 हो गई है। जिसमें 15,189 सक्रिय मामले, 28,697 रिकवरी मामले और 259 मौतें शामिल हैं।

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना वायरस के 499 नए मामले सामने आए और नौ मौतें हुईं। राजस्थान में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 50,656 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 776 है। कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 13,570 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है।

 

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com