तेलंगाना में रविवार को 2,173 अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 1.70 लाख का आंकड़ा पार चुके हैं. वहीं और आठ मरीजों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण की संख्या 1,71,306 हो गई है, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,033 हो गया तेलंगाना में मृत्यु दर अब राष्ट्रीय औसत 1.60 प्रतिशत के मुकाबले 0.60 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान पाए गए नए मामलों की तुलना में कोविड-19 से अधिक लोग रिकवर हुए हैं.

बीते 24 की अवधि में और 2,192 मरीजों के रिकवर होने के बाद संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 1,39,700 हो गई है. राष्ट्रीय औसत के 79.64 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में रिकवरी दर 81.54 प्रतिशत में सुधार हुआ है. लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक रिपोर्ट किए गए सभी पॉजीटिव मामलों में से 70 प्रतिशत मामले बिना लक्षण वाले हैं. पॉजीटिव मामलों में से 65.23 प्रतिशत मामले 21-50 आयु वर्ग के हैं, जबकि 21.82 प्रतिशत मामले 51 साल की आयु से ऊपर के हैं.
वहीं 12.95 प्रतिशत मामले 20 वर्ष से कम आयु के हैं. अधिकारियों ने कहा कि पॉजीटिव मामलों में 64.83 प्रतिशत पुरुष और शेष 38.17 प्रतिशत महिलाएं हैं. होम आइसोलेशन या संस्थागत आइसोलेशन में 24,019 मामले सहित कुल सक्रिय मामले 30,573 हैं. शनिवार को रात 8 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान अधिकारियों ने 53,811 नमूनों के परीक्षण किए. इनमें 23,676 प्राथमिक और 6,457 माध्यमिक संपर्क शामिल हैं. अब तक परीक्षण किए गए कुल नमूनों की संख्या 24,88,220 हो गई है. करीब 17 सरकारी और 43 निजी लैब और 1,076 रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर कोविड-19 टेस्ट कर रहे हैं.
ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएचएमसी) ने पिछले 24 घंटों के दौरान 322 नए मामले दर्ज किए, जबकि पड़ोसी जिलों रंगारेड्डी और मेडचल मलकजगिरी से क्रमश: 182 और 146 मामले दर्ज किए गए. वहीं राज्य की राजधानी की सीमा से लगे एक और जिले संगारेड्डी में 65 मामले दर्ज किए गए. हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र करीमनगर में 132 नए मामले सामने आए हैं.
उसके बाद नलगोंडा (124), सिद्दीपेट (109), खम्मम (90), वारंगल अर्बन (90), निजामाबाद (78), और महबुबाबाद (78) का स्थान है. सरकारी सुविधालयों में 20,396 कोविड बेड में से 17,884 रिक्त हैं. इनमें 1,500 आईसीयू बेड भी शामिल हैं. वहीं कोविड मरीजों का इलाज करने वाले कुल 222 निजी अस्पतालों में 11,035 बेड हैं, जिनमें से 6,993 बेड खाली हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal