गोरमी कस्बे के भिंड मुरैना रोड पर गुरुवार शुक्रवार की रात को चोरों ने एक तेल स्पेलर की दुकान के ताले चटकाकर दुकान से गोलक चुरा ले गए। गोलक में 10 हजार की नगदी सहित अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे। गोलक एक किलोमीटर दूर बंबा के पास मिली। गांव वालों ने गोलक की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोलक को जब्त कर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
भिंड मुरैना रोड पर स्वरूप चंद्र जैन पुत्र स्व. हजारी प्रसाद जैन निवासी वार्ड क्रमांक 7 की तेल स्पेलर की दुकान है। गुरुवार शुक्रवार की रात के समय चोरों से शटर के ताले तोड़कर दुकान में रखी हुई गोलक को उठा ले गए। दुकान में ड्रमों में तेल के अलावा अन्य कोई सामान नहीं मिलने पर गोलक में लगा ताला नहीं खोल पाने के कारण गोलक को अपने साथ में उठा ले गए। शुक्रवार की सुबह 6 बजे दुकान खोलने के लिए जब स्वरूप चंद्र जैन पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देख कर पुलिस को चोरी होने की सूचना दी। दुकान संचालक श्री जैन ने पुलिस को बताया कि चोर गोलक को उठा ले गए है। गोलक में 10 हजार रुपए की नगदी सहित जरूरी कागजात भी रखे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।