पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनावों के बीच सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार को लखनऊ जाएंगे। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने तेजपुर में सेना के कमांडरों से मौजूदा हालात पर चर्चा की और सेना की तैयारियों का जायजा लिया।
इसके अलावा उन्हें देश की संप्रभुता को बचाए रखने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी।दरअसल, वे तेजपुर और लखनऊ में आर्मी फॉर्मेशन का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं।
तेजपुर में गजराज कॉर्प्स मुख्यालय पर पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने सेना प्रमुख को विभिन्न ऑपरेशनल व प्रशासनिक पक्षों के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा उन्होंने पूर्वी कमान के सभी कमांडरों से बात की और मौजूदा हालात का जायजा लिया।