तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का टिक टॉक वीडियो बनाने में हाजीपुर में एक युवक की हुए मौत

तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का टिक टॉक वीडियो बनाने में मंगलवार को हाजीपुर में एक युवक की जान चली गई। वीडियो बनाने में मशगूल युवक को यह तक पता नहीं चला कि ट्रेन एकदम करीब आ गई है और जब तक वह संभलता तब तक उसे ट्रेन से इस कदर झटका लगा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक 18 वर्षीय विवेक कुमार हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ले के निवासी रामप्रवेश सिंह का इकलौता पुत्र था। वह इंटर का छात्र था। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। घटना सुबह करीब नौ बजे के आसपास की है।

लोगों ने बताया कि विवेक प्रतिदिन सोनपुर पुराना गंडक पुल रोड में सुबह-सुबह दौड़ने जाता था। मंगलवार को भी वह अपने कुछ मित्रों के साथ सोनपुर पुराना पुल रोड में दौड़ने गया था। इसी दौरान वह हाजीपुर से पटना जा रही पैसेंजर ट्रेन का टिक टॉक वीडियो बनाने लगा और इसी दौरान ट्रेन से उसके सिर में चोट लगी और उसकी जान चली गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

TikTok वीडियो बनाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबा युवक  

बिहार के दरभंगा जिले में टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।एनडीअरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अदलपुर के कुछ लड़के बाढ़ देखने के लिए बुधवार को केवटी के लैला चौर घूमने गए थे। वहां सभी लड़के पानी के बहाव के संग सेल्फी लेने और टिकटॉक वीडियो बनाने लगे।

टिकटॉक वीडियो बनाने के क्रम में 22 साल का कासिफ इफ्तखार पानी में गिर गया और बहने लगा, उसे बचाने के लिए उसका दोस्त अफजल रेहान भी पानी में कूदा। अफजल ने अपने दोस्त को तो बचा लिया, लेकिन खुद पानी की तेज धार में बहकर डूब गया। एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को चौर इलाके से अफजल का शव बरामद किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com