पश्चिम बंगाल में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। पार्टी के कई नेता ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वी मिदनापुर जिले से नेता कनिष्क पांडा के लगातार पार्टी विरोधी टिप्पणी करने के बाद उन्हें रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन 17 दिसंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि जैन का दो दिन की यात्रा का कार्यक्रम है और इस दौरान वह उत्तर बंगाल भी जा सकते हैं।
वह कोविड-19 महामारी के बीच आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि जैन विपक्षी पार्टियों की शिकायतों पर भी गौर करेंगे। बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal