हैदराबाद में एक तीन साल की लड़की ने डॉक्टर्स को हैरत में डाल दिया. अहाना अफजल नाम की लड़की को एक अजीब बीमारी हो गई है. इसमें उसे खून के आंसू आते हैं. अहाना को 16 महिने पहले नाक से खून निकलना शुरू हुआ था.ये वीडियो बेहद अश्लील है पर ये आज के स्कूलों में एजुकेशन और अंग्रेजियत के नाम पर हो रहे घटिया काम और शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है…
तब डॉक्टरों ने इसका कारण तेज बुखार बताया था.लेकिन अब बच्ची के मुंह, कान, आंख और प्राइवेट पार्ट्स से नियमित तौर पर खून का रिसाव होता है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पीडिएट्रिक ओनकोलॉजिस्ट डॉ सिरिशा ने बताया-
अहाना को हेमाटिड्रोसिस नाम की बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में इंसान को खून का पसीना आता है.कई दिनों की मेडिकल देखभाल के बाद ब्लीडिंग काफी रूक गई है. उसे कई ट्रांसफ्यूशन की जरूरत पड़ी. किसी की भी हालत इससे खराब हो सकती है. वो तो फिर भी एक बच्ची है.अभी बीमारी का पूरी तरह इलाज नहीं हुआ है. लेकिन कोशिश जारी है. डॉ सिरिशा
अहाना के पिता मोहम्मद अफजल के मुताबिक-
यह समस्या तब शुरू हुई जब अहाना एक साल की थी. उस समय उसे न्यूमोनिया हुआ था. जब मैने डॉक्टर्स से इसके परमानेंट ट्रीटमेंट के बारे में बात की तब उनके पास कोई उत्तर नहीं था. फिलहाल डॉक्टर्स दूसरे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से सलाह लेकर मेरी बच्ची का इलाज कर रहे हैं. मैं केंद्र और राज्य सरकार से दरखास्त करूंगा कि इलाज में मेरी मदद करें. मोहम्मद अफजल, अहाना के पिता