तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण कार में फँस गए।
पहला – एक काम करते हैं,इंजन के रस्ते बाहर निकलते है।
दूसरा – नहीं डिग्गी के रस्ते ज्यादा सही है।
तीसरा – जो करना है जल्दी करो,बारिश होने वाली है और Car में ऊपर छत भी नहीं है।
एक लड़के लड़की की Facebook पे दोस्ती हुई।
लड़की ने एक दिन लड़के को Call किया !
लड़की – कहाँ हो ?
लड़का -ऑटो में हूँ।
लड़की – झूठ मत बोलो !
लड़का – माँ कसम सच्ची ।
लड़की – ऑटो वाले से बात कराना।
लड़का -डार्लिंग मैं ही तो ऑटोवाला हूँ !!!
बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है।
बनिया- लगता है हमारी बेटी का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है।
बीवी- कैसे पता ।
बनिया- आज कल Pocket Money नहीं माँगती है।
बीवी – हे भगवान ! इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है।
संता बंता दोनों लाला जी की दुकान पे गए ।
संता – भाई मेरा इस लाला की बीवी के साथ चक्कर है, मैं 1 घंटे में वापस आऊंगा, तू लाला जी पे नजर रखना ।
बंता – ठीक है ।
जैसे ही लाला दुकान बंद करके जाने लगा, बंता उससे सामान खरीदने लगा और इधर उधर की बात करने लगा, फिर बंता को लगा लालाजी अच्छा आदमी है वो उसके साथ गलत कर रहा है।
बंता – लालाजी मुझे माफ़ कर दो, संता का आपकी बीवी से चक्कर है।
लाला जी – अबे साले मेरी बीवी को मरे हुए 5 साल हो गए, जल्दी भाग के अपने घर जा अभी तेरे पास 10 मिनट बचे हैं…………बंता बेहोश…………