तीखे नैन नक्श, गुलाबी हुस्न की मलिका सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. सारा दिखने में काफी ग्लैमरस, सेक्सी और खूबसूरत हैं सचिन और सारा ने परिवार और कट्टरपंथियों के विरोध के बावजूद जनवरी 2004 में में शादी की थी. दूसरी ओर कश्मीर में इस शादी का काफी विरोध हुआ. सारा के पिता फारूक भी इस शादी के बहुत खिलाफ थे. सारा ने अमेरिका में पढ़ाई की है और सचिन पायलट से शादी के बाद वह हाउस वाइफ के रूप में सादी जिंदगी बिता रही हैं.
हाल ही में राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए है जिनमे कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. लेकिन सचिन पायलट के साथी ही आजकल उनकी पत्नी की भी चर्चा हो रही है. सचिन पायलट की पत्नी का नाम सारा अब्दुल्लाह है जो कश्मीर की नेता फारुख अब्दुल्ला की बेटी है.
खूबसूरती में वे किसी हीरोइन से कम नही लगती है. सारा की खूबसूरती ही नहीं काबिलियत से भी सचिन इंप्रेस हो गए थे. इसलिए सचिन ने सारा अब्दुल्लाह से शादी करने की ठान ली थी. सारा अब भी यूनाइटेड नेशंस के विंग महिला विकास के लिए काम करती हैं. सारा हठ और विन्यास योग की ट्रेनर हैं वह हफ्ते में एक-दो बार साउथ दिल्ली के स्कूल में योगा क्लास देती हैं.
अभिषेक ने बताया कि इस परंपरा को निभाने के लिय ‘अमिताभ बच्चन ने परोसा था ईशा अंबानी की शादी में खाना’
आज सारा पायलट और सचिन पायलट के दो बेटे हैं जिनका नाम आरान और वीहान है. सारा राजनीति और ग्लैमर वर्ल्ड दोनों से ही दूर रहती हैं। सचिन से शादी के बाद सारा ने पूरी तरह घर और बच्चों को वक्त दिया है.