यूपी में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। प्रदेश में अक्तूबर की शुरुआत पूर्वांचल व मध्यांचल में बरसात के साथ होने वाली है। इसके पहले सोमवार से बुधवार के बीच लोगों को चुभने वाली धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। माैसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई के बाद प्रदेश के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर बाकी हिस्सों में फिलहाल बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं।
इस बीच बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से एक अक्तूबर से पूर्वांचल और मध्यांचल में फिर से छिटपुट बूंदाबांदी का दाैर शुरू होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस नए तात्कालिक माैसमी बदलाव से बुधवार से अगले तीन दिन बूंदाबांदी के संकेत हैं।
एक से तीन अक्तूबर के दौरान होने वाली बारिश से दशहरे के दिन भी बारिश हो सकती है। हालांकि यह बारिश पूर्वी यूपी और अवध के हिस्सों में ज्यादा रहेगी। पश्चिम में इसका असर कम दिखेगा। फिलहाल यूपी के दक्षिणी हिस्से में रुक-रुक कर छिटपुट बूंदाबांदी जारी रहेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal