नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहसी बयान सामने आने के बाद अब उनके एक मंत्री ने पाकिस्तान से पंगा ले लिया है। जितेंद्र सिंह ने आज पाकिस्तान से सटे सांबा जिले से तिरंगा यात्रा शुरू की। राज्य के तीन संसदीय क्षेत्रों मे तिरंगा यात्रा का सिलसिला 22 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘पाक अधिकृत कश्मीर की आजादी के लिए अभी एक और लड़ाई बाकी है।’ उन्होंने कहा अब पीओके में अपने भाइयों को आजाद कराना है। बता दें जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और सांबा उनके ही संसदीय क्षेत्र में आता है।
Ek azaadi ki ladai abhi baaki hai,apne bhai jo PoK mein hain unhe swatantra karaana hai:Jitendra Singh,MoS,PMO pic.twitter.com/Q4qeMaFpqm
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016
तिरंगा यात्रा की शुरुआत करते हुए आया ये बयान
पाकिस्तान से सटे सांबा जिले में तिरंगा यात्रा की शुरुआत करते हुए जितेंद्र सिंह का यह बयान दिया। जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और सांबा उनके ही संसदीय क्षेत्र में आता है। बता दें कि गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा है।
कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर सभी दलों ने सहमति जताई थी। 14 अगस्त को गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू भी लद्दाख से तिरंगा यात्रा निकालेंगे। गृह राज्यमंत्री के दौरे की सुरक्षा को लेकर विशेष टीमें लेह पहुंच गई है। किरण रिजिजू सांसद थुप्स्तन छिवांग व लेह हिल काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनम दावा के साथ लेह मे यात्रा का शुभारंभ करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के दिन जम्मू में सांसद जुगल किशोर शर्मा पार्टी मुख्यालय से तिरंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे।