तिग्मांशु धूलिया और मयूर मोरे अभिनीत ‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स’ का ट्रेलर को सोनी लिव ने कुछ ही देर पहले जारी किया है।
सोनी लिव की नई डॉक्यू-ड्रामा ‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स’ का रोमांचक ट्रेलर आज कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है, जिस पर अब प्रशंसक लगातार अपनी राय शेयर कर रहे हैं।
कब देख सकेंगे शो
यह शो 2 मई को सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा। यह एक पत्रकार डेनियल गैरी की कहानी है, जो हत्याओं के रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है। इस दौरान वह भ्रष्टाचार और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों को उजागर करता है, जो सच्चाई और न्याय के सवाल उठाता है।
मयूर मेरे की राय
अभिनेता मयूर मोरे इस शो में अहम किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरे करियर का सबसे खास अनुभव रहा। यह कहानी आपको अपराध की दुनिया में ले जाती है और गहरे सवालों के बारे में सोचने पर मजबूर करती है। मेरा किरदार एक ऐसी जगह से है जहां विकल्प कम और जिंदगी मुश्किल है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे और कहानी पर सोचेंगे।”
निर्देशन और स्टार कास्ट
शो का निर्देशन पुष्कर सुनील महाबलम ने किया है और इसे स्वरूप संपत और हेमल ए. ठक्कर ने बनाया है। इसमें तिग्मांशु धूलिया, मयूर मोरे, पलक जायसवाल, देवेन भोजानी, एडवर्ड सोनेंब्लिक, हकीम शाहजहां, अनंत जोग, कमलेश सावंत जैसे कलाकार नजर आएंगे।
यूट्यूब पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया
1 घंटे में इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर कुछ 700 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘बेहतरीन एडिटिंग’, एक और फैन ने लिखा, ‘फिल्म की स्टोरी नई दिख रही है’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal