Kiran Bhatt As New Nattu Kaka: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस खुशी से उछल पड़े थे ये सुनकर कि शो में जल्द ही नए नट्टू काका की एंट्री होने वाली हैं। पिछले नट्टू काका यानी घनश्याम नायक का निधन हुए 9 महीने से ऊपर हो चुके हैं। दर्शक उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब थे। तो असित मोदी ने भी गुजराती सिनेमा के जाने माने एक्टर किरण भट्ट को नट्टू काका के रूप में पेश कर दिया। पर शायद शो के मेकर्स का ये फैसला दर्शकों को रास नहीं आया अब वो सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

दरअसल, असित मोदी ने जैसे ही ऐलान किया कि उन्हें नए नट्टू काका मिल गए हैं, लोगों को घनश्याम नायक याद आ गए। एक एपिसोड में नट्टू काका अपने सेठजी, जेठालाल को बताते हैं कि उनका नाम नट्टू इसलिए पड़ा क्योंकि उनकी लंबाई छोटी थी। पर ये नए नट्टू काका अपने नाम के साथ फिट नहीं बैठ रहे क्योंकि इनकी हाइट अच्छी खासी है।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- जैसे ही मैंने आज का एपिसोड देख पुराने नट्टू काका को याद कर मेरी आंखों में आंसू आ गए। वो तारक मेहता के सबसे यादगार किरदारों में से एक थे।
तो एक अन्य यूजर को शो के मेकर्स पर गुस्सा आ गया उसने लिखा, नट्टू काका की जगह किसी दूसरे किरदार को लेकर आना बता रहा है कि प्रोड्यूसर को लोगों की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं, बल्कि उन्हें सिर्फ पैसे कमाने हैं। तो किसी का कहना है कि तारक मेहता घनश्याम नायक के बिना अधूरा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal