वरिष्ठ चीनी राजनयिक वांग यी ने सोमवार को साफ कर दिया कि ताइवान चुनाव परिणाम से वन चाइना सिद्धांत नहीं बदला जाएगा। उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए बगैर दो टूक कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा लगाता भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि ताइवान एक स्वतंत्र राष्ट्र है।

इससे चीन की नीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चीन ने वन चाइना सिद्धांत के तहत ताइवान को अपने अधिकार क्षेत्र का बताया है। उधर, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा है कि ताइवान एक स्वतंत्र देश हैं।
गौरतलब है कि ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन को चुनावों में भारी जीत के बाद बधाई देने के लिए चीन ने अमेरिका एवं अन्य देशों की निंदा की है।
खास बात यह है कि साई ने खुद को चीन के बढ़ते अधिनायकवाद के खिलाफ उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक के तौर पर पेश किया था। राष्ट्रपति के चुनावों में शनिवार को उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की थी।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ ही ब्रिटेन और जापान के शीर्ष राजनयिकों ने बयान जारी कर साई को बधाई दी। लेकिन ताइवान को अपने क्षेत्र के रूप में देखने वाले बीजिंग ने उनके कृत्यों की एक चीन नीति का उल्लंघन करने के लिए निंदा की।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा है कि चीनी पक्ष इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करता है और इसका विरोध करने का संकल्प लेता है।
उन्होंने कहा है कि ‘हम ताइवान एवं ऐसे देशों के बीच किसी भी तरह के आधिकारिक संवाद का विरोध करते हैं जिनका चीन के साथ कूटनीतिक संबंध है। चीन की सरकारी मीडिया ने भी साई की जीत को तवज्जो नहीं दी और ताइवानी नेता पर ‘गंदी युक्ति और ठगी करने का आरोप लगाते हुए उनके प्रचार की वैधता पर संदेह खड़ा किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal