सैफ अली खान स्टारर तांडव रिलीज हो गई है. सीरीज के रिलीज होते ही ये विवाद में आ गई है. दरअसल, पहले एपिसोड मे जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के सामने आते हैं तो वह पूछते हैं कि आपको किससे आजादी चाहिए? तभी कोई कहता है, नारायण-नारायण. प्रभु कुछ करिए. रामजी के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें भी कुछ स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए.

इस पर जीशान जवाब देते हैं, तो क्या करूं, तस्वीर बदल दूं क्या? फिर जीशान को जवाब मिलता है, भोलेनाथ आप बहुत ही भोले हैं.
सीरीज के इस सीजन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स का आरोप है कि इसमें भगवान शिव का नाम गलत इस्तेमाल किया है.
इसके अलावा फिल्म के एक और सीन को लेकर विवाद हो रहा है जिसमें एक लड़का, लड़की से कहता है कि जब एक छोटी जाति का लड़का, ऊंची जाति की लड़की को डेट करता है न तो वो बदला ले रहा होता है.
इन सीन को लेकर सोशल मीडिया पर सीरीज को बायकॉट करने की मांग की जा रही है.
तांडव को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इस सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू किया है. वहीं हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस की है. सीरीज में सैफ के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, जीशान अय्यूब और गौहर खान मुख्य भूमिका में हैं.
सैफ ने अपने किरदार की तैयारी को लेकर बताया था, ‘मेरा किरदार एक राजनेता का है, जो कि सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा बोलता है और इसलिए मुझे समर के किरदार के लिये संस्कृत युक्त हिन्दी भाषणों की तैयारी करनी पड़ी. यहां सबसे मजेदार बात यह है कि मुझे संस्कृत बोलना बहुत पसंद है. कभी ऐसा होता था कि शूटिंग का भारी-भरकम दिन होता था तो कभी काफी हल्का-फुलका दिन रहता था. इस शो में मुझे हर दिन कम से कम 4 संस्कृत भाषण बोलने होते हैं, इसलिए मुझे मुश्किल लाइनों को काफी रटना पड़ता था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal