लखनऊ: सरकारी बंगला छोड़ने के बाद से अखिलेश यादव फ़ॉर्म में हैं. पत्नी डिंपल और बच्चों संग वे 2 जून से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. घर छोड़ने के बाद से यूपी के पूर्व सीएम का रूटीन बदल गया है.
हाल ही में अखिलेश को स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते देखा गया. दरअसल अखिलेश साईकिलिंग के लिए निकले थे और रास्ते में लोगों को क्रिकेट खेलता देख वो अपने आप को रोक नहीं पाए और खेलने लगे.
अखिलेश की फोटो शेयर करते हुए एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि अच्छे खिलाड़ी और अच्छे नेता हमेशा वापस लौटकर आते हैं.
बीएसपी और आरएलडी के साथ गठबंधन का उनका प्रयोग हिट साबित हुआ है. कैराना, गोरखपुर और फूलपुर के लोकसभा उपचुनाव में विपक्ष की जीत हुई. नूरपुर विधानसभा सीट भी बीजेपी ने गंवा दी. अखिलेश ने कहा बीजेपी के नेता घमंडी हैं. उन्होंने बीजेपी को लोकतंत्र के लिए ख़तरा भी बताया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal