तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में धमाका मामले में मृतक मुबीन के रिश्तेदार कि हुई गिरफ्तारी, NIA कर रही जांच

तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में धमाका मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने मामले में छठे आरोपी अफसर खान को धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार धमाके में मारे गए जमेशा मुबीन का रिश्तेदार है। पुलिस ने बताया कि एसआईटी टीम ने उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया है। बता दें कि मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ली है।

बम धमाके की साजिश की आशंका

पुलिस इस मामले की आतंकी हमले के एंगल समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम मुहम्मद तलका, मुहम्मद अजहरुद्दीन, मुहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मुहम्मद नवाज इस्मालिम है।

क्या है Coimbatore Car Blast Case?

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को कोयंबटूर स्थित मंदिर के सामने ही एक कार में सिलिंडर विस्फोट हुआ था। इस हादसे में एक शख्स जमेशा मुबीन की मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच करते हुए मुबीन के घर से विस्फोटक बरामद किया था। पुलिस मामले की जांच आतंकी घटना से जोड़कर कर रही है। धमाके में मारे गए मुबीन का लिंक आईएस से बताया जा रहा है। मुबीन का नाम को श्रीलंका विस्फोट से जोड़ा जा रहा है।

jagran

डीजीपी सिलेंद्र बाबू ने बताया था कि उक्कडम में कोट्टाइमेदु क्षेत्र में मुबीन के आवास की तलाशी ली गई थी। इस दौरान उसके घर से पोटेशियम नाइट्रेट, एल्यूमीनियम और सल्फर जैसे रसायन बरामद किए गए। इन केमिकल्स का इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है। पुलिस ने घटना को आत्मघाती हमले से इनकार किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com