दिनों-दिन बढ़ते जा रहे संक्रमण का आंकड़ा दुनिया के लिए गंभीर मुद्दा बन गया है। पिछले साल के अंत में चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया में शनिवार सुबह तक 2 करोड़ 46 लाख से अधिक लोगों को अपना शिकार बना लिया। ढाई करोड़ के काफी करीब जाने वाले संक्रमितों के साथ अब तक तमाम देशों में 8 लाख 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने शनिवार सुबह जारी किया है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, शनिवार सुबह तक वैश्विक स्तर पर कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख 46 हजार 6 सौ 10 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 8 लाख 35 हजार 7 सौ 30 है। वैसे तो सभी देश इस महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन इसमें अमेरिका अव्वल नंबर पर है जहां अब तक 59 लाख 13 हजार 5 सौ 64 लोग संक्रमित हो गए और 1 लाख 81 हजार 7 सौ 67 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
दूसरे नंबर पर ब्राजील में 38 लाख 4 हजार 8 सौ 3 संक्रमण के मामले हैं और यहां अब तक 1 लाख 19 हजार 5 सौ 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भारत का नंबर आता है। यहां संक्रमितों की संख्या 33 लाख 87 हजार 500 है और मरने वालों की संख्या 61 हजार 5 सौ 29 हो गई है। चौथे नंबर पर रूस में 9 लाख 77 हजार 7 सौ 30 संक्रमण के मामले हैं। पेरू में 6 लाख 21 हजार 9 सौ 97 संक्रमण के मामले हैं।
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी डाटा में शामिल इन देशों के संक्रमण के मामलों पर एक नजर:-
दक्षिण अफ्रीका (620,132), मेक्सिको (585,738), कोलंबिया (581,995), स्पेन (439,286), चिली (405,972), अर्जेंटीना (392,009), ईरान (369,911), ब्रिटेन (333,798), सऊदी अरब (312,924), बांग्लादेश (306,794), फ्रांस (304,947), पाकिस्तान (295,053), तुर्की (265,515), इटली (265,409), जर्मनी (242,126), इराक (223,612), फिलीपींस (209,544), इंडोनेशिया (165,887), कनाडा (129,342), कतर (118,196), यूक्रेन (117,172), बोलिविया (114,409), इक्वाडोर (112,141), इजरायल (112,000) और कजाकिस्तान (105,408)।
कोविड-19 के कारण 10 हजार से अधिक लोगों की मौत वाले लिस्ट में मेक्सिको (63,146), भारत (61,529), ब्रिटेन (41,573), इटली (35,472), फ्रांस (30,601), स्पेन (29,011), पेरु (28,277), ईरान (21,249), कोलंबिया (18,467), रूस (16,866), दक्षिण अफ्रीका (13,743) और चिली (11,132)।