महाराष्ट्र, तामिलनाडु, गुजरात, हरियाण और गोवा के बाद दिल्ली में भी आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं। इसके अलावा आपको RC ट्रांसफर करने के लिए भी परिवहन विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 1 अक्टूबर से आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का पंजीकरण ऑनलाइन ही करा सकते हैं। राजधानी दिल्ली के नागरिकों के लिए यह सेवा इसी महीने की पहली तारीख से शुरू कर दी गई है। इससे पहले देश के कुछ राज्यों में यह सेवा पहले से ही लागू थी। धीरे-धीरे देश के अन्य राज्यों के RTO (रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) से आप ऑनलाइन ही इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा, ‘दिल्ली में कुल 13 RTO मौजूद हैं। इन सभी RTO में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से लेकर अन्य 11 ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके लिए वाहन चालक परिवहन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।’
इसके अलावा दिल्ली परिवहन विभाग के दफ्तर में भी सभी तरह का भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार आधार हेल्प डेस्क (आधार सहायता केन्द्र) के तर्ज पर ही RTO हेल्प डेस्क खोलने पर विचार कर रही है। इस हेल्प डेस्क के जरिए मात्र 60 रुपये के खर्च पर ही लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर अन्य सेवाओं के लिए एक्सेस फीस चार्ज किया जाएगा। इन सहायता केन्द्र पर लोग इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे
- नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन
- लाइसेंस और RC में दिए गए पता बदलने की सेवा
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना
- कार का ऑनरशिप ट्रांसफर
दिल्ली में पिछले साल यानी 2017 में 7 लाख से ज्यादा वाहनों को पंजीकृत किया गया। जिसमें 5 लाख लर्निंग लाइसेंस और 2.5 लाख पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन इश्यू किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal