भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव पर अच्छी खबर आने वाली है. अमेरिका भी इसमें शामिल है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ”मेरे विचार से भारत-पाकिस्तान के तनाव पर अच्छी खबर आने वाली है, हम भी इस बातचीत में शामिल हैं. हम उनकों रोकेंगे. दशकों पुराना झगड़ा खत्म होने वाला है. कुछ अच्छी खबर आएगी जिससे आशा है कि जिससे भारत पाक में लंबे समय से चला आ रहा तनाव खत्म हो सकता है.”
इससे पहले अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी. अमेरिका ने चेतावनी के लहजे में कहा था कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकियों को पनाह देना बंद करे साथ ही उन्हें धन मुहैया न कराए.
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ”सीमा पार से जारी आतंकवाद, जैसे कि हाल ही में 14 फरवरी को भारत के सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमला, उस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. हम अपील करते हैं कि पाकिस्तान, आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देना और धन मुहैया कराना बंद करने की, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की गयी अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे.”
अमेरिका का यह बयान तब आया जब बुधवार को भारत ने पुलवामा आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के शामिल होने के बारे में जानकारी का एक डोजियर पाकिस्तान को सौंपा है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के कई ठिकाने पाकिस्तान में होने की भी पुष्टि की गई है.