डेविड बैकहम भारत – न्‍यूजीलैंड मैच देखने आएंगे भारत, सचिन तेंदुलकर भी होंगे साथ

फुटबॉल सुपरस्‍टार और इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान डेविड बैकहम बुधवार को भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल देखने के लिए वानखेड़े स्‍टेडियम में मौजूद रहेंगे। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मैच का लाइव एक्‍शन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

बता दें कि डेविड बैकहम यूनिसेफ के गुडविल एम्‍बेस्‍डर के रूप में स्‍टेडियम में उपस्थित रहेंगे। खबर है कि यहां उन्‍हें महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का साथ मिलेगा। तेंदुलकर भी यूनिसेफ के एम्‍बेस्‍डर हैं। हाल ही में थॉमस मुलर ने भारतीय टीम की जर्सी पहनकर सेमीफाइनल की शुभकामनाएं दी थीं।

विजयी रथ पर सवार भारत

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को चेन्‍नई में मात देने से अपने अभियान की शुरुआत की और नीदरलैंड्स को हराकर लगातार 9वीं जीत दर्ज की। भारतीय टीम टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक एक भी मैच नहीं गवाया है। भारतीय टीम लीग चरण के बाद वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर रही।

न्‍यूजीलैंड का ऐसा रहा सफर

वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम का मौजूदा वर्ल्‍ड कप में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक 9 मैचों में पांच जीत दर्ज की और अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर रही। कीवी टीम की कोशिश बुधवार को 2019 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल का नतीजा दोहराने की होगी, जब सेमीफाइनल में उसने भारतीय टीम को शिकस्‍त दी थी।

वानखेड़े पर टॉस क्‍यों महत्‍वपूर्ण

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबले में टॉस अहम भूमिका अदा कर सकता है। टॉस हारने वाली टीम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। वानखेड़े में इस विश्व कप में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर छह विकेट पर 357 रन है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां का औसत स्कोर नौ विकेट पर 188 रन है। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह आंकड़े इतने अच्छे इसलिए दिख रहे हैं क्योंकि इसमें ग्लेन मैक्सवेल की अविजित 201 रनों की पारी भी शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com