साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं। स्टेन ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी कर सकते हैं। पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल होने के बाद स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया था।
साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बात करते हुए टीम की तरफ से लिमिटेड ओवर में वापसी की बात कही है। स्टेन ने बताया, “मैं वनडे में टीम के साथ रहूंगा।
ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता मैं कितने मैच में खेल पाउंगा लेकिन मैं टीम के साथ मौजूद जरूर रहूंगा। टी20 के लिए तो जरूर ही।”
स्टेन ने आईसीसी टी20 विश्व कप के बारे में कहा, “वह ( टी20 विश्व कप) मेरे एजेंडा में शामिल है। अब मैं क्रिकेट के अपने इस खेल का और भी ज्यादा मजा उठा रहा हूं। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के मुकाबले चार ओवर की गेंदबाजी करना मेरे शरीर के लिए आसान है।”
36 साल के प्रोटियाज गेंदबाज इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में खेल रहे हैं। वह मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने युवा साउथ अफ्रीका गेंदबाज कगीसो रबाडा की तारीफ की थी। स्टेन का कहना था कि रबाडा गेंदबाजी आक्रमण को लीग कर सकते हैं लेकिन उनको एक गाइड की जरूरत है।