डेढ़ माह से कर रहे थे हड़ताल, आज से काम पर लौटे डीसी दफ्तरों के कर्मचारी

पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज यूनियन (पीएसएमएसयू) ने सभी डीसी दफ्तरों में आठ नवंबर से जारी कलम छोड़ हड़ताल आज खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से सोमवार को बातचीत के लिए बुलाए जाने के बाद हड़ताल स्थगित करने का एलान किया गया। 

करीब डेढ़ महीने से जारी हड़ताल के कारण 52 विभागों में कामकाज प्रभावित हो रहा था। पीएसएमएसयू के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री मान आज दोपहर 12.30 बजे पंजाब भवन में बैठक करेंगे।

पीएसएमएसयू के अध्यक्ष अमरीक सिंह संधू ने बताया कि उनकी मांगों पर चर्चा के लिए यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को चंडीगढ़ बुलाया गया था। उसी दौरान प्रतिनिधिमंडल को 18 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे पंजाब भवन में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आमने-सामने बैठक के लिए भी समय दिया गया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने यूनियन से अपील की है कि हड़ताल स्थगित की जाए, क्योंकि छोटे साहिबजादों की शहादत का शहीदी दिवस आ रहा है। 

संधू ने कहा कि इसी के मद्देनजर ने अधिकारियों की अपील पर सहमति जताते हुए कुछ समय के लिए हड़ताल स्थगित कर दी है। इस बीच, पता चला है कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव हिमांशु जैन ने सभी जिला उपायुक्तों और एसएसपी को यूनियन प्रतिनिधियों को उक्त बैठक में शामिल होने की सुविधा मुहैया कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने को भी कहा है।

बेनतीजा रही थी कैबिनेट सब-कमेटी के साथ बैठक
हड़ताल समाप्त कराने के लिए गत 4 दिसंबर को चंडीगढ़ में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी ने पीएसएमएसयू के साथ बैठक की थी, लेकिन कमेटी की ओर से केवल आश्वासन दिए जाने का विरोध करते हुए पीएसएमएसयू के प्रतिनिधि बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए थे और यूनियन ने हड़ताल जारी रखने का एलान कर दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com