‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ कई भारतीय फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है। 26 जुलाई को रिलीज होने के बाद से ही फिल्म भारत में जोरदार कमाई कर रही है। फिल्म की 13वें दिन की कमाई के आंकड़ें सामने आ चुके हैं और लगातार तीसरे दिन इसमें गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, आने वाले दिनों में भी फिल्म का जलवा बरकरार रहने वाला है।
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने 13वें दिन 1.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी पूरे आंकड़ें का आना बाकी है। 13वें दिन की कमाई को मिलाकर बात करें तो फिल्म भारत में अभी तक 115.47 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
फिल्म ने भारत में पहले दिन 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और पहले सप्ताहांत में 89.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 89.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते के पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7.25 करोड़ और तीसरे दिन आठ करोड़ रुपये की कमाई की थी।
11वें दिन की कमाई में बड़ी गिरावट देखी गई थी। उस दिन केवल 2.5 करोड़ रुपये का ही कारोबार हो पाया था। 12वें दिन भी कमाई में कमी आई और फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 13वें दिन भी गिरावट जारी रही। अब देखना होगा कि फिल्म भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा छूने में कितने दिन का समय लेगी।
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने मुख्य भूमिका अदा की है। रयान रेनॉल्ड्स ने डेडपूल और ह्यू जैकमैन ने वूल्वरिन का रोल किया है। इनके अलावा पॉल वर्निक, जेब वेल्स और रेट रीज ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।