लिंकड इन, ट्विटर,फेसबुक पर बने प्रोफाइल के डेटा लीक होने की खबर है। एक बार फिर से एक बड़ा डेटा लीक की खबर आ रही है। इस डेटा लीक में साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने खुलासा किया है। कहा है कि ये डेटा जिस सर्वर पर रखा था वो सिक्योर नहीं था।

ये 4TB का पर्सनल डेटा है इसमें 1.2 बिलियन पर्सनल डीटेल्स हैं। ये डेटा में पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर्स नहीं हैं। लेकिन यहां प्रोफाइल की पूरी जानकारी और फोन नंबर शामिल हैं जिसका इस्तेमाल हैकिंग के लिए किया जा सकता है।
पासवर्ड और संवेदनशील डीटेल्स न होने के बावजूद ये डेटा लीक एक आम यूजर के लिए खतरे का सिग्नल है। हैकर्स यूजर्स को टारगेट करने के लिए जो बेसिक जानकारी चाहिए, इसमें इनका अहम रोल होता है।
सिक्योरिटी रिसर्चर के मुताबिक इस डेटा में लगभग 50 मिलियन फोन नंबर्स और 662 मिलियन यूनिक ईमेल शामिल हैं। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने कहा है, ‘किसी के पास इतनी आसानी से उपलब्ध है, ये बहुत खराब है। ऐसा पहली बार देखा है कि एक सिंगल डेटाबेस में इतने ज्यादा मात्रा में डेटा रखे है। अगर अटैकर की नजर से देखें तो ये यूजर्स के अकाउंट को हाइजैक करने के लिए काफी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal