डेंगू विरुद्ध आंदोलन में दुकानदारों ने लिया भाग, CM ने की तारीफ

दिल्ली सरकार द्वारा डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान का दुकानदारों ने भी समर्थन किया है। रविवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आसपास मच्छरों के पनपने से रोकने के लिए सफाई की और इकट्ठा हुए पानी को गमले से निकालकर ताजा पानी डाला। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्वयं भी सभी दुकानदारों को अभियान में भाग लेने के लिए रविवार को प्रोत्साहित किया।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि डेंगू के खिलाफ लड़ाई में इस बार दिल्ली के व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी-अपनी दुकानों पर चेकिंग कर रूके हुए पानी को बदला। ऐसा कर वे खुद को और अपने ग्राहकों को भी डेंगू से बचा रहे हैं। दिल्ली इस बार फिर डेंगू को हरा रही है।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने सभी दुकानदारों से अपील की थी कि वे हर रविवार को सुबह 10 बजे अपने कीमती समय में से केवल 10 मिनट निकाल कर अपनी दुकानों और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करें। डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जमा साफ पानी को बदल दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com