बेंगलूरू के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) कुप्पुस्वामी अन्नामलाई ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मिलने के बाद अन्नामलाई ने गृह मंत्री एमबी पाटिल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस बात की पुष्टी खुद एमबी पाटिल ने की. अन्नामलाई को राज्य में ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/Copy-of-875px-×-583px-–-Untitled-Design-32-660x330.jpg)