दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में अधिकारियों के बीच जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में डीडीसीए के सचिव विनोद तिहारा ने एक सर्कुलर जारी कर संघ के कार्यकारी समिति के अधिकांश सदस्यों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है।
तिहारा ने बीसीसीआइ द्वारा राज्य संघों के लिए बनाए गए नियमों का हवाला देकर नियुक्तियों पर सवाल उठाए हैं और इसमें पारदर्शिता नहीं रखने की वजह से रोक लगा दी है। तिहारा ने दावा किया है कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ), मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) और महाप्रबंधक
(जीएम) की नियुक्ति सचिव और अन्य ईसी सदस्यों को सूचित किए बिना की गई है इसलिए इनकी नियुक्ति को रोकी जा रही है। डीडीसीए के सचिव की हैसियत से तिहारा ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें तीन अहम निर्देश दिए हैं।
पहले निर्देश में सचिव ने लिखा है कि सीईओ, सीओओ, सीएफओ और जीएम की नियुक्ति पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती है। नियुक्त हुए नए कर्मचारियों के लिए किसी तरह का करार, नियुक्ति पत्र और सैलरी इत्यादि जारी ना किया जाए।