डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल कल बुधवार को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही OFSS के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों के डीएलएड संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस बात कि जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने दी।
कब हुई थी परीक्षा
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 की परीक्षा दो चरणों में ली गई थी। यह परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होकर 27 सितंबर 2025 तक अलग-अलग पालियों में ली गई थी। पहली परीक्षा 26 अगस्त से 13 सितंबर 2025 तक और फिर दूसरी परीक्षा 14 सितंबर से 27 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को बिहार के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 2025-27 सत्र के लिए प्रवेश मिलता है। परीक्षा का प्रवेश पत्र 20 अगस्त, 2025 को जारी किया गया था। परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी 11 अक्टूबर, 2025 को जारी की गई थी।
जानिए क्या है पात्रता
इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट है। इंटीग्रेटेड परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी पात्र हैं, बशर्ते वे इंटरमीडिएट परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करें।
परीक्षा के पैटर्न को भी समझिए
सामान्य हिंदी या उर्दू के 25 प्रश्न के 25 अंक मिलते हैं। यानी सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते हैं। गणित के भी 25 प्रश्न होते हैं, जिसके लिए 25 अंक निर्धारित हैं। विज्ञान विषय में 20 प्रश्न होते हैं, जिसके लिए 20 अंक निर्धारित हैं। सामाजिक अध्ययन विषय में भी 20 प्रश्न होते हैं जिसके लिए 20 अंक निर्धारित होते हैं। सामान्य अंग्रेजी के 20 प्रश्न होते हैं, जिसके लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक तर्क के 10 प्रश्न होते हैं, जिनके लिए 10 अंक निर्धारित हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal