डिप्टी हत्याकांड: हैरानीजनक हो रहे खुलासे

जालंधर : कांग्रेस के पूर्व पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी की हत्या के पीछे जोरो-शोरों से एक मोबाइल विक्रेता, दो बुकीज और धार्मिक स्थल के मुखिया का नाम बजना शुरू हो गया है। जो लोग पुनीत और लल्ली के कारण चुप थे, वह अब बोलने लगे हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों को पता था कि पुनीत डिप्टी से रंजिश रखता है क्योंकि जब गैंगस्टर पुनीत शर्मा जेल में बंद था तो डिप्टी के करीबियों ने उसकी जेल में पिटाई की थी। इन लोगों ने उसी रंजिश का फायदा उठाते हुए पुनीत को इस साजिश में मिलाया जिसके बाद पुनीत ने इन लोगों के साथ विकास माहले के साथ बात करवाई।

भरोसेमंद सूत्रों की मानें दो बुकी और धार्मिक संस्था के मुखिया के साथ-साथ मोबाइल विक्रेता शहर के एक होटल में जुए की बुक करवाते थे। किसी समय डिप्टी खिलाफ हुए किडनैपिंग केस की पैरवी करने वाले मुखिया के साथ डिप्टी का पैसों के कारण मनमुटाव हो गया। ऐसे में मोबाइल विक्रेता और बुकीज ने इस विवाद में घी डालने का काम किया, जिसके बाद डिप्टी के केस की पैरवी करने वाला इतना नाराज हो गया कि उसने बुकीज और मोबाइल विक्रेता के साथ मिल कर हत्या की योजना बना ली।

इसके लिए सॉफ्ट टारगेट गैंगस्टर पुनीत शर्मा को चुना गया। यह लोग पुनीत शर्मा की भी आर्थिक मदद करते थे। पुनीत शर्मा के साथ फिरौती की बात की गई। ऐसे में पुनीत ने गैंगस्टर विकास माहले के साथ बात करवाई जिसके बाद सारी प्लानिंग तैयार हो गई। बताया जा रहा है कि डिप्टी की हत्या के पहले एक बार इस सारी प्लानिंग से बेखबर सुखमीत सिंह डिप्टी मोबाइल विक्रेता की दुकान पर भी गया था। तब पुनीत, लल्ली और विकास माहले उसके पीछे थे लेकिन मोबाइल विक्रेता ने उसकी दुकान पर आ जाने के कारण उन्हें उस दिन कत्ल करने से रोक दिया था।

जो जो साथी पकड़े जाते उनसे बात करना बंद कर देता था पुनीत और लल्ली
सूत्रों के मुताबिक पुनीत शर्मा और नरिंद्र लल्ली ने जिन जिन गैंगस्टरों के साथ मिल कर वारदातें की, वह अगर पकड़े जाते थे तो उनसे बातें करना बंद कर देता था। पुनीत किसी पर विश्वास नहीं करता था। उसे डर लगा रहता था कि वह लोग पुलिस को उनके बारे सूचना दे सकते हैं क्योंकि जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब की पुलिस के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा की पुलिस उनके पीछे लगी हुई थी।

एक बार तो जालंधर के पूर्व ए.डी.सी.पी. क्राइम कंवलप्रीत सिंह चाहल पुनीत शर्मा के काफी नजदीक भी पहुंच गए थे लेकिन तब भी पुनीत को पता लग गया था और वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था।

पंजाब पुलिस के बाद एन.आई.ए. करेगी दोनों से पूछताछ
पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली से पुलिस के अलावा एन.आई.ए. भी पूछताछ करेगी। दोनों के पकड़े जाने के बाद कई लोग अंडरग्राऊंड हो चुके हैं। उन्हें डर है कि उनकी आर्थिक मदद और पनाह देने वालों को भी पुलिस उठाएगी, जिसके चलते वह लोग मोबाइल बंद करके फरार हो गए हैं। उधर अगर पुलिस के समक्ष आरोपियों ने डिप्टी हत्या केस की सच्चाई नहीं उगली तो एन.आई.ए. की टीम उनसे उगला ही लेगी। पुनीत शर्मा और लल्ली के पास जो हथियार मिले हैं, वह विदेशी और ऑटोमैटिक भी है। दोनों गैंगस्टर अपने पास दो-दो माऊजर रखते थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com