डिंपल यादव को अपना लेडी लक मानते हैं अखिलेश, सिडनी से लिखते थे लेटर

 उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव आज अपना 41वां बर्थडे मना रहा हैं। राजनीति में बड़ा नाम और कद कमाने वाली डिंपल की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी सी लगती है। बताते चले कि, अखिलेश और डिंपल ने शादी से पहले लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया। अखिलेश की लाइफ पर किताब लिखने वाली सुनीता एरन ने उनकी लाइफ से जुड़े कई फैक्ट्स उजागर किए हैं।

सुनीता की किताब ‘अखिलेश यादव – बदलाव की लहर’ में लिखा गया है कि, जब दोनों की मुलाकात हुई इस वक्त डिंपल 17 और अखिलेश 21 वर्ष के थे। एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों की मुलाकात करवाई थी, उस मुलाकात के बाद दोनों अक्सर मिलने लगे और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद अखिलेश ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री लेने सिडनी निकल गए।

सिडनी से लिखते लेटर

किताब के अनुसार, सिडनी जाने के बाद भी अखिलेश और डिंपल एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में रहे। अखिलेश सिडनी से डिंपल को लेटर्स लिखा करते थे। ये सिलसिला अखिलेश की मास्टर्स डिग्री पूरी होने तक चलता रहा। सिडनी से लौटे अखिलेश डिंपल से शादी की मन बना चुके थे, उन्होंने यह बात अपनी दादी मुरती देवी से कही। दादी की मंजूरी मिलने के बाद अखिलेश ने अपने लव स्टोरी फैमिली को बताई और शादी की इच्छा जाहिर की। लेकिन, मुलायम यादव को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।
मुलायम को था इस बात का डर
डिंपल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 को पुणे में आर्मी कर्नल एससी रावत के घर हुआ था। जिस वक्त अखिलेश ने डिंपल से शादी करने की इच्छा जाहिर की, उस वक्त पहाड़ी विद्रोह अलग राज्य की मांग कर रहे थे। डिंपल के गांव के लोग मुलायम सरकार के खालिफ थे। मुलायम को इस बात का डर था कि विरोध के चलते गांव के लोग अखिलेश के दुश्मन न बन जाएं। लेकिन, बिहार के सीनियर सपा नेता कपिल देव सिंह, उत्तराखंड के सपा नेता विनोद बर्थवाल और अमर सिंह के कहने पर मुलायम दोनों की शादी के लिए मान गए।
डिंपल को अपना लेडी लक मानते हैं अखिलेश

24 नवंबर 1999 में डिंपल और अखिलेश शादी के बंधन में बंध गए। अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम अदिति, टीना और अर्जुन हैं। अखिलेश पत्नी डिंपल को अपना लेडी लक मानते हैं। वे कई बार ये बात कह चुके हैं। वे कहते हैं कि, डिंपल से शादी के बाद उनका भाग्य खुल गया। डिंपल से शादी के अगले साल ही अखिलेश यादव फरवरी वर्ष 2000 में सांसद चुने गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com