गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सिकरीगंज में डंपर को ओवरटेक करने के दौरान स्कूल बस पलट गई है। हादसे में छह बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। एक बच्चे की मौत की सूचना है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। हर कोई अपने बच्चे की खैरियत जानने के लिए स्कूल पहुंच रहा था। घटना की जानकारी होने के बाद लोगों ने रास्ता जाम कर दिया है। मौके पर सिकरीगंज पुलिस तथा सीओ खजनी एवं तहसीलदार खजनी मौके पर मौजूद है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal