ठाणे में फुटओवर ब्रिज का एक हिस्‍सा गिरा, कोई हताहत नहीं

ठाणे के वाशी नाका के पास रविवार शाम को फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गिया। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस राहत में जुट गई है।

इससे पहले मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास एक पुल का हिस्सा गिरा था। रेलवे ट्रैक पर बना ये ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता था। मुंबई में तेज बारिश के दौरान यह हादसा हुआ था। मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे गोखले पुल का हिस्सा बताया था जो अंधेरी पूर्व को अंधेरी पश्चिम से जोड़ता था। 

वहीं, वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर गया था जिसके नीचे कई लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की थी। इस फ्लाईओवर का निर्माण कैंट रेलवे स्टेशन के पास हो रहा था। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।

पश्चिमी रेलवे के मुख्‍य प्रवक्‍ता रविंद्र भकर का कहना है कि विभिन्न स्थानों पर रेलवे पटरियों पर ओवरहेड पुलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। हमने नागरिक निकाय बीएमसी से अनुरोध किया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में छह आरओबी की मरम्मत या पुनर्निर्माण करे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com