90 के दशक के मशहूर अभिनेता राहुल रॉय की कानूनी मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। राहुल रॉय पर कंपनी में निवेश कराने के नाम पर चेक बाउंस का केस है। जमानती वारंट जारी होने के बावजूद अभिनेता कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राहुल रॉय की कंपनी ने निवेश के नाम पर अलीगढ़ के एक व्यक्ति से ठगी करने का आरोप है। चेक बाउंस होने पर व्यक्ति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। राहुल रॉय पर साल 2017 से मुकदमा लंबित चल रहा है। लगातार समन के बाद भी वे अदालत में हाजिर नहीं हुए हैं।
वकील राम अवतार सिंह के अनुसार, अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र के राकेश चौधरी ने अभिनेता राहुल रॉय की कंपनी ग्रेट इंडिया एंटरटेनमेंट में निवेश का दोगुना मिलने के ऑफर के तहत फरवरी 2014 में एक लाख 35 हजार 600 रुपये का निवेश किया था।
इसके अलावा 14 हजार 800 रुपये एक अन्य निवेश किया। बाद में निर्धारित समय पर तगादा करने पर 28 अप्रैल 2017 को इंडियन ओवरसीज बैंक का एक लाख रुपये का चेक दिया गया। यह चेक खैर की ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा में दो मई 2017 को बाउंस हो गया है। इस पर जून 2017 में न्यायालय में शिकायत दर्ज की गई।
कोर्ट ने कई बार राहुल रॉय को समन जारी किए हैं। मगर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर अब वकील की ओर से गैर जमानती वारंट जारी कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि 90 के दशक में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ‘आशिकी’ से राहुल रॉय रातों रात स्टार बन गए थे हालांकि उनकी यह लोकप्रियता ज्यादा दिनों तक नहीं रही।
राहुल रॉय एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है। हाल ही में वह कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए थे। जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे।