शहर में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बिना नंबर के वाहन चेक किए। इस दौरान जो बाइक सवार किसी कारण रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं लिए थे। उनके नंबर ट्रैफिक प्रभारी नीरज शर्मा ने मोबाइल पर चेक किए। ट्रैफिक प्रभारी ने संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें जाने दिया। इसके अलावा चार पहिया वाहनों में लगी काली फिल्म उतारने के साथ सड़क (बैंकों के बाहर ) पर खड़ी बाइकों के पहियों की हवा निकाली। वहीं ई-रिक्शा और ऑटो वालों पर भी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सूबेदार आदित्य मिश्रा, एएसआई जीएस यादव, आरक्षक विपिन सिंह भदौरिया, दीपक पांडेय सहित अन्य लोग थे।
ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, मोबाइल से रजिस्ट्रेशन चेक किया
मालूम हो, कि शहर में आए दिन बाइक चोरी हो रही हैं। ऐसे में शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देश पर इंदिरा गांधी चौराहे के अलावा जगह बदलकर चेकिंग प्वाइंट लगाया। इस दौरान पुलिस ने आधा सैकड़ा से अधिक बाइक सवारों को चेक किया। इसमें वाहन के रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि चेक किए। ट्रैफिक प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई बाइक सवार रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं लिए थे। उनका रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग की साइट पर जाकर चेक किए।