1. एक बार केजरीवाल, मोदी, सोनिया और ऐश्वर्या ट्रेन के एक ही कम्पार्टमेंट मे सफर कर रहे थे,
तभी एक गुफा आई साथ मे किसिंग और थप्पड़ की आवाज़ आई जब गुफा पार हो गई तो,
केजरीवाल का गाल लाल था सब चुपचाप बैठे रहे किसी ने किसी से कोई सवाल नहीं किया ……. अपने आप मे ही लगे सोचने.

सोनिया : आम आदमी पागल होते हैं केजरी ने ऐश को किस करने की कोशिश की होगी और ऐश ने जड़ दिया एक थप्पड़.
ऐश्वर्या : केजरीवाल ने मुझे किस करने के चक्कर मे सोनिया को किस किया होगा और सोनिया ने एक थप्पड़ मार दिया होगा.
केजरीवाल : मोदी ने ऐश को किस किया होगा उसने गलती से मुझे मार दिया.
मोदी : एक बार फिर गुफा आए तो मै फिर से किस की आवाज़ निकाल कर केजरी को थप्पड़ मारू,बेटा अभी तूने भारत की राजनीति देखी कहाँ है.
2. संता : बंता, मैं जो कविता अब सुनाने जा रहा हूं उसका शीर्षक है ‘आग,पानी और धुआँ’.
बंता : तो एक शब्द में क्यों नहीं बोलता कि हुक्का है.
संता सड़क पर जा रहा था रास्ते में केले के छिलके पड़े थे संता देख नहीं पाया और फिसल गया.
ऐसा कई बार हुआ थोड़ा आगे चलने पर एक और छिलका पड़ा हुआ था.
इस बार संता ने पहले ही देख लिया और बोला…..ओफ्फो… अब फिर से गिरना पड़ेगा.
संता भाई वो देख आजकल मुझसे बहुत अच्छे से बात कर रही है..!
बंता : पागल Block कर उसे, रक्षाबंधन आने वाला है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
