पंजाब के 36 प्रिंसिपल के बैच को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्रेनिंग के लिए शनिवार को सिंगापुर रवाना किया। 9 से लेकर 15 मार्च तक इन शिक्षकों की सिंगापुर में ट्रेनिंग होगी। इस दौरे के दौरान प्रिंसिपल को पढ़ाई व मैनेजमेंट के गुर सीखने में मदद मिलेगी, क्योंकि वहां विशेषज्ञों की टीम ने उनके लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया हुआ है।
प्रिंसिपलों के चयन के लिए विभाग ने इच्छुक प्रिंसिपलों से आवेदन मांगे थे। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि अब रट्टा सिस्टम का जमाना नहीं है, क्योंकि प्रेक्टिकल नॉलेज पर जोर दिया जा रहा है। शिक्षा में बड़ा बदलाव आया है। इस दौरान मान ने जत्थेदारों को पद से हटाने के लिए शिअद पर भी हमला बोला। मान ने कहा कि उल्टा जमाना आ गया और अब राजनीति धर्म को शिक्षा दे रही है। ये लोग जत्थेदारों को अपनी जेब में समझते हैं।
इससे पहले जुलाई 2023 में 72 प्रिंसिपलों के पहले बैच को सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए भेज गया था। विभाग के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान इन प्रिंसिपलों को विदेशों में प्रचलित आधुनिक अध्यापन महारत से लैस किया जाएगा। वापसी के बाद ये प्रिंसिपल विद्यार्थियों और अपने सहयोगियों के साथ तुजुर्बे साझा करेंगे, जिससे अध्यापक विद्यार्थियों को नए युग की शिक्षा संबंधी अवगत करवा सकें। इसी तरह फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए शिक्षकों के दूसरे बैच को 17 से 28 मार्च तक भेजा जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal