जागरुकता के अभाव में लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं और रियायतों का फायदा नहीं उठा पाते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय रेलवे 53 कैटेगरीज में लोगों को यात्री भाड़े में छूट देता है।

रेलवे द्वारा यात्री भाड़े में 10 फीसद से लेकर 100 फीसद तक छूट दी जा रही है। जो लोग रेलवे की इस छूट का फायदा उठाने के योग्य हैं, उनमें शारीरिक रूप से अक्षम, मरीज, सीनियर सिटीजंस और Izzat MST आदि शामिल हैं। हालांकि, इस रियायत का लाभ हमसफर, अन्त्योदय, गतिमान और वंदेभारत जैसी नई ट्रेनों से सफर करने पर नहीं मिलेगा। इन सभी बातों की जानकारी रेल और वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में दी। आइए भारतीय रेलवे द्वारा दिए जाने वाले यात्रा भाड़े में छूट के योग्य कुछ कैटेगरीज के बारे में जानते हैं।
AC सेकंड क्लास, फर्स्ट क्लास और AC चेयर कार में 75 फीसद रियायत
स्लीपर क्लास और 3AC में 100 फीसद छूट
1AC और 2AC में 50% छूट
साथ में यात्रा करने वाले को भी यही छूट मिलेगा (SL और 3AC को छोड़कर जहां एस्कॉर्ट को मिलता है 75% ऑफ)
2nd, SL, 1st Class, 3AC, AC चेयर कार में 75% छूट
हृदय रोगी दिल की सर्जरी के लिए अकेले या किसी के साथ यात्रा करते हैं तो
1AC और 2AC में 50%
साथ में किसी के जाने पर भी उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा
हीमोफिलिया के रोगी अकेले या इलाज के लिए किसी के साथ यात्रा करते हैं
2nd, SL, 1st Class, 3AC, AC चेयर कार में 75% ऑफ
टी. बी./ लुपस वेलगैरिस रोगी अकेले या एस्कॉर्ट के साथ यात्रा करते हैं तो
2nd, SL और 1st Class में 75%
गैर-संक्रामक कुष्ठ रोगी
2nd, SL और 1st Class में 75%
साथ में जाने वाला भी इस छूट के लिए पात्र
एड्स रोगी – ART सेंटर में में उपचार/जांच के लिए
सेकंड क्लास में 50%
MST (मासिक सीजन टिकट) और QST (त्रैमासिक सीजन टिकट) में 50% रियायत
साथ में जाने वाला भी इस छूट के लिए पात्र है
सिकल सेल एनीमिया
50% छूट SL, AC चेयर कार, AC 3-टियर और AC 2- टियर में
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal