वाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, ‘दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि अमेरिका और भारत के मध्य 2019 में रणनीतिक साझेदारी को सुदृढ़ किया जाएगा. साथ ही इस बात पर मंथन हुआ है कि दोनों देशों के बीच व्यापार के कारण हो रहे नुकसान को किस तरह से कम किया जाए. भारत और अमेरिका ने इंडो पैसिफिक इलाके में सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ने और अफगानिस्तान में आपसी सहयोग को बेहतर करने पर भी चर्चा हुई है.’
पीएम नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन के माध्यम से एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी है. वाइट हाउस के अनुसार दोनों नेताओं के मध्य भारत के साथ अमेरिकी व्यापार नुकसान को कम करने और अफगानिस्तान के लिए सहयोग में वृद्धि को लेकर भी चर्चा हुई. वाइट हाउस की तरफ से इस सम्बन्ध में बयान भी जारी किया गया है.
CBI में वापसी करेंगे अलोक, सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को बड़ा झटका…
आपको बता दें कि ट्रंप ने गत दिनों अफगानिस्तान को लेकर भारत पर ताना मारा था. इससे पहले पीएम मोदी ने युद्ध से जूझ रहे इस देश में भारत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया था. जिस पर ट्रंप ने कहा था कि अफगानिस्तान अकेले अमेरिका का ठेका नहीं है, वहां कई देशों को साथ मिलकर काम करना होगा. ट्रंप ने इशारों-इशारे में आतंक को समाप्त करने के अभियान में अमेरिकी खर्च को लेकर भी भारत पर तंज कसा था