एजेंसी उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए शनिवार को बख्तरबंद ट्रेन से विएतनाम रवाना हुए। दोनों नेताओं में विएतनाम की राजधानी हनोई में 27 और 28 फरवरी को दूसरी शिखर वार्ता होनी है। पहली शिखर वार्ता गत जून में सिंगापुर में हुई थी।

इस वार्ता में कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु मुक्त करने पर सहमति बनी थी, लेकिन बाद में कोई खास प्रगति नहीं हुई। रूसी न्यूज एजेंसी तास ने उत्तर कोरिया के एक राजनयिक सूत्र के हवाले से बताया कि किम जोंग उन उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे बख्तरबंद ट्रेन से रवाना हुए। शनिवार देर शाम वह चीन के सीमांत शहर डैनडोंग पहुंच भी गए।
यह ट्रेन चीन के रास्ते विएतनाम की 4,000 किमी (2500) दूरी तय करेगी। इसमें 60 घंटे का समय लगेगा। किम विएतनामी सीमा क्षेत्र डोंग डेंग में ट्रेन से उतरेंगे और हनोई की यात्रा कार से करेंगे। ‘अपने बच्चों पर परमाणुहथियार का बोझ नहीं चाहते किम’ : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो से एक मुलाकात में किम ने कहा था, ‘मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे बच्चों पर परमाणु हथियार का बोझ पड़े।’ अप्रैल में पोंपियो की हुई वार्ता में शामिल रहे सीआईए के पूर्व अधिकारी ने यह बताया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal